क्राइम/दुर्घटना

पंतनगर में ईओ के बंद आवास में चोरी मामले में केस दर्ज

खबर शेयर करें -

विवि परिसर के नगला डेरी स्थित आवास संख्या एन-4 में निवासित ईओ विजय कुमार मिश्रा के बंद घर को चोरों ने तब निशाना बना लिया, जब वह बरेली गए हुए थे। पंतनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ईओ मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 30 अगस्त की शाम लगभग 6.30 बजे रक्षाबंधन मनाने अपने गृह नगर बरेली गए थे और पहली अगस्त को सुबह आठ बजे वापस लौटे। जब उन्होंने आवास का मुख्य द्वार खोला तो पता चला कि दरवाजा ऊपर तथा नीचे की ओर से थोडा-थोडा मुडा हुआ है। जब वह  घर के अंदर गए और ड्राँइंग रूम का दरवाजा खोलते ही अवस्थित कमरो को देखा तो पाया कि दरवाजे की एलड्राँप उखडी हुई है और बराबर वाले कमरे का एलड्राँप भी तोडा गया है। दोनो कमरो में रखी लोहे की अल्मारिया अस्त व्यस्त अवस्था तोडी गई है। एक अल्मारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त की गई थी और उसके लाँकर में रखे सारे जेवरात निकाल लिए गए है। दूसरी अल्मारी को भी तोडने का भरसकर प्रसास किया गया है। चोर घर के आगन के रास्ते से लोहे का दरवाजा तोडकर तथा लोहे की जाली तथा सरिया काटकर घर में घुसे है। पुलिस विभाग की फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर आवश्यक जाँच आदि की। चोरी हुए सामान मे सोने, चादी के जेवरात थे। नकद धनराशि लगभग 30-35 हजार रूपये होगी। जेवरात में चांदी के विभिन्न आभूषण तथा 35-40 चांदी के सिक्के। सोने के आभूषणों में मंगलसूत्र, चैन, कान के कुण्डल/टाँप्स, अगूठियां, पन्ने की अंगूठिया,नाक की लौंग/नथ, मांगटिका तथा असली मोती हैदराबादी आदि थे। इसके अलावा सैमसैग का डिजिटल कैमरा भी चोर ले गए हैं।