उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

राजस्थान में बिंदुखत्ता के युवक की कार दुर्घटना में मौत

खबर शेयर करें -

इमलीघाट पर गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

बिंदुखत्ता के युवक की राजस्थान के अलवर जिले में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसका शव सोमवार देर रात बिंदुखत्ता पहुंचा। मंगलवार को गमगीन माहौल में इमलीघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। Ppबिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-आठ निवासी राजेंद्र सिंह कोरंगा (46) पुत्र भीम सिंह कोरंगा स्टर्लिंग इंडो टेक कंसल्टेंट्स कंपनी में आठ-दस वर्षों से नौकरी कर रहा था। सोमवार सुबह वह इनोवा कार से अपने एमडी के साथ कंपनी के काम से निकला था। इसी दौरान चालक को अचानक झपकी आने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर राजस्थान में अलवर जिले के ठेकड़ा बाईपास के निकट कार पुलिया नंबर-118 से जा टकराई। जिसमें कार के एयरबैग खुलने से चालक तो बच गया, लेकिन राजेंद्र व उसके एमडी अजय अरोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि मरने से पूर्व राजेंद्र ने प्रातः चार बजे पत्नी उमा कोरंगा से फोन पर बात की। जिसमें उसने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं। जहां से उन्हें अरूणांचल प्रदेश के लिए फलाईट पकड़नी है। राजेंद्र के पिता की मौत एक साल पूर्व हो चुकी है। जिनकी पांच अप्रैल को बरसी में राजेंद्र घर आने वाला था। मृतक घर का इकलौता चिराग था, जिस पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। मृतक राजेंद्र अपने पीछे पत्नी उमा कोरंगा, मां हरूली देवी और दो बच्चों (बेटा सार्थक कोरंगा और बेटी परिणिता कोरंगा को रोता बिलखता छोड़ गया हैं। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।