क्राइम/दुर्घटना

शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद    

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में रामनगर के मालधन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मालधन क्षेत्र मे तुमड़िया डाम प्रथम व द्वितीय में शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब बनाने की 4 भट्टियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।

इसके अतिरिक्त करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम भी बरामद की गई है। मौके से फरार अभियुक्त राजू पुत्र महेन्द्र निवासी तुमडिया डैम प्रथम मालधन चौड, रामनगर नैनीताल के विरुद्ध FIR NO 358/23 धारा 60 आब०अधि० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। मौके पर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी, व०उ०नि० अनीस अहमद, उ०नि० भूपेन्द्र सिंह मेहता, हे०कानि० कैलाश चन्द्र, कानि० अशोक काम्बोज, कमल सिंह आदि शामिल थे।