क्राइम/दुर्घटना

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी उड़ाई, एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पुलिस ने दुकान में हजारों रुपए की नगदी चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई है जबकि फरार चल रहे उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश में जुटी हुई है। गुरुद्वारा रोड स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी की दुकान का चोरों ने गल्ला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए पैसे और कागजात बरामद कर लिए गए हैं। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। गुरुद्वारा रोड स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी के मालिक विकास गुलाटी पुत्र धर्मवीर गुलाटी निवासी नानकमत्ता ने तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि को चोरों ने उसके दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखी 47000 की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी के खुलासे को लेकर टीम गठित कर, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियुक्त निवासी खैराना सौरभ सिंह राणा उर्फ कल्लू पुत्र बलदेव सिंह ने थाना सितारगंज की चोरी किए गए 45900 एवं आवश्यक कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरी में सामिल दूसरा साथी शिवम् राणा फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उ०नि० लक्ष्मण जोशी, उ०नि० संजय कुमार, नवीन जोशी आदि शामिल रहे।