उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शांतिपुरी व बिंदुखत्ता क्षेत्र की दो क्रिकेटर बेटियों का अंडर-19 में चयन

खबर शेयर करें -

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सह निदेशक शारीरिक शिक्षा और क्रिकेट कोच डाॅ० एचएस पपोला के दिशा निर्देश में जवाहरनगर में अमृति देवी महिला क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की गई है। यह एकेडमी चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन से संब है। अमृतिदेवी क्रिकेट एकेडमी में कोच डाॅ० पपोला से क्रिकेट की बारीकियां सीखकर जवाहरनगर की कल्पना वर्मा और बिंदुखत्ता की वैशाली तुलेरा का उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर-19 में चयन हुआ है। बेटियों की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके परिजनों को ग्रामसभा और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कल्पना के पिता उमेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के समाजसेवियों और खेल प्रेमियों के सहयोग से अमृतिदेवी क्रिकेट एकेडमी को शुरू किया गया था और उन्हीं के आशीर्वाद से इस एकेडमी की पहचान उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी बन चुकी है। बताया कि इस एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और वर्तमान मेंयहां 18 महिला क्रिकेटर प्रशिक्षण ले रही हैं। इनमें से आठ महिला क्रिकेटरों (कंचन परिहार, मन्नू पपोला, शगुन चैधरी, गायत्री आर्या, व रश्मि आदि) ने अलग-अलग उम्र वर्ग जैसे अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23 और उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम से उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है। इन बच्चों के कोच डाॅ. एचएस पपोला के मार्गदर्शन में क्षेत्र की बेटियां आज पूरे भारत में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।