उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

ग्रामीणों ने चोरी करते रंगे हाथ दबोचा, पुलिस को सौंपा, नशे की पूर्ति के लिए क्षेत्र में की गईं कई चोरियों को कुबूला

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता के गांधीनगर में ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथ दबोच लिया। जिसे मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने अपने दो दोस्तों के साथ क्षेत्र में कई मोटरों सहित बाइक आदि चोरी करना स्वीकार किया है। जल्द क्षेत्र में हुईं कई चोरियों का खुलासा किया जाएगा। बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले छह माह से चोरियों की बाढ़ सी आ गई थी। चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीण बदल-बदलकर रात भर अपनी छतों और सड़कों पर ड्यूटी दे रहे थे। शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने बीते लंबे समय से क्षेत्र में चोरी कर रहे एक चोर को पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम मनोज पंडित है और वह पंतनगर की झा-कालोनी झोपड़ी में रहता है। इस काम में उसके दो अन्य साथी पंतनगर के पीजी कालोनी निवासी धीरेंद्र उर्फ धीरू और शिवाजी पार्क निवासी अजय साथ देते हैं। वह लोग नशे के आदी हैं, जिसकी पूर्ति के लिए वह लोग चोरी करते हैं। वह लोग क्षेत्र से अब तक चार मोटरें और कई बाइकें चोरी कर बंडिया (किच्छा) में बेच चुके हैं। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।