उत्तराखण्ड

सिडनी विवि का भ्रमण करेंगे छात्र, शिक्षण-शोध की बढ़ेगी गुणवत्ता

खबर शेयर करें -

पंतनगर विवि और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ करार

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (आस्ट्रेलिया) के बीच शैक्षणिक, अनुसंधान, विद्यार्थियों और फैकल्टी एक्सचेंज के लिए वर्ष 2018 में हुए करार (एमओयू) का सोमवार को संग्रीला होटल नई दिल्ली में पुनः पांच वर्ष के लिए नवीनीकरण किया गया है। इस करार पर कुलपति डाॅ० मनमोहन सिंह चैहान और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा अध्यक्ष प्रो० वार्नी ग्लोवर ने हस्ताक्षर किए। इस करार से जहां विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में भ्रमण करने का मौका मिलेगा, वहीं शिक्षण और शोध की गुणवत्ता में वृद्धि भी होगी। इस दौरान स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों के लिए दोहरी उपाधि के क्रियान्वयन के लिए भी विचार विमर्श किया गया। आस्ट्रेलियन डेलिगेशन में प्रो. वार्नी ग्लोवर के अलावा प्रो० वीसी, प्रो० रेबोरा स्वीनी, लिंडा टेलर, इयान एंडरसन, डाॅ० निशा राकेश व डाॅ० बसंत माहेश्वरी और पंतनगर विवि की ओर से कुलसचिव डाॅ. केपी रावेरकर, अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डाॅ० एचजे शिवा प्रसाद व निदेशक संचार डाॅ० जेपी जायसवाल शामिल हुए।