उत्तराखण्ड

शातिंपुरी जीआईसी व रा.क.उ.मा. विद्यालय फौजी दंपति ने 40 गरीब स्कूली बच्चों को बांटे कंबल

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर भण्डारी कालोनी निवासी फौजी दंपति सुबेदार भरत सिंह रावत व पत्नी दमयंती रावत ने सोमवार को राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी में 10, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शांतिपुरी नंबर दो में 10 व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी के 10 निर्धन छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कंबल बांटे।

जबकि सामाजिक कार्यकर्ता केदार दत्त जोशी व पूर्व फौजी कैलाश चंद्र जोशी ने प्रत्येक स्कूल के पांच-पांच शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक अंक अर्जित करने व खेलों विशेष स्थान पाने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को पारितोसिक देकर सम्मानित किया। कार्याक्रम को संबोधित करते हुए फौजी सुबेदार भरत सिंह रावत की पत्नी दमयंती रावत ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को नि:शुल्क इंगलिश स्पीकिंग सिखाने ऐलान किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एनबी चंद, बृजेश गुप्ता, केडी जोशी, पीएन सिंह, लीला देउपा, फकीर चंद, अमरेश पटेल, व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।