उत्तराखण्ड

शांतिपुरी ग्रीन क्लब ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों को किया पास

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी नंबर दो कामधेनु दुग्ध समिति परिसर में ग्रीन शांतिपुरी क्लब की बैठक हुई। जिसमें बीते दिनों क्लब के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट और क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन में हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही क्लब के बेहत्तर संचालन हेतु सदस्यों से सुझाव आनंत्रित किये गये। क्लब के संयोजक उत्तराखण्ड पावर कारपोर्रेशन के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने क्लब के पंजीकरण हेतु शीघ्र एक बड़ी बैठक बुलाकर स्थाई समिति का गठन कराने तथा समिति में सशक्त नियमावली एवं उसके कार्यक्षेत्र तय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास समाज में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों आगे बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक पहल करना है। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियां हमारे कामोंदसे अच्छी सीख ले सके। क्लब के सक्रिय सदस्य मुन्ना त्रिपाठी व प्रताप सिंह कोरंगा ने शेष बची धनराशि को बैंक में डिपॉजिट करने तथा आय-व्यय को पार्दर्शी रखने की बात कही। अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट, विनोद कोरंगा, दुग्धसंघ डारेक्टर इन्दर मेहता व सुभाष जोशी ने क्लब में अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने की बात कही। बैठक में प्रधान चंद्रकला बिशन सिंह कोरंगा, पूर्व फौजी कमलेश जोशी, बिजेन्द्र जोशी, तारा सिंह, चंदन कोरंगा, गुड्डू पाण्डे, जगदीश काण्डपाल, नरेश बिष्ट, नीरज बिष्ट, हयात सिंह कोरंगा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।