उत्तराखण्ड

भारी बारिश से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी कल बंद रहेंगे

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 9 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल बुधवार को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आने की सम्भावना है, अतः छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 09/08/2022 बुधवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 09/08/2022 बुधवार को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।