उत्तराखण्ड

आबारा पशुओं के लिए स्थायी गौशाला को डीएम से मिले ग्रामीण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी के ग्रामीणों का एक शिष्ट मण्डल आवारा पशुओं के लिए स्थाई गौशाला का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी उधमसिंहनगर से मिला। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे दुग्धसंघ निर्देशक इन्दर मेहता व गौऊ सेवक उमेश जोशी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोंपा। जिसमें उन्होंने सड़कों में आये दिन होने वाली एक्सीडेंट की घटनाओं में बड़ी संख्या में गौवंशीय पशुओं के मारे जाने तथा राहगीरों की मौतें होने के साथ ही किसानों द्वारा अपनी फसलों के बचाव को लेकर इन आवारा पशुओं पर होने वाले अत्याचार से उनका बचाव करने की मांग की। ग्रामीणों ने डीएम को दिए गये ज्ञापन में परित्क्त गौवंशीय पशुओं द्वारा चारे के अभाव में पॉलीथीन व दुसरी गंदी चीजें खाने, प्यास बुझाने हेतु मजबूरन ठहरे हुए गंदे नालियों एवं तालाबों में जमा पानी को पीने के कारण बीमार पड़ने तथा जंगली जानवरों व गांव के आवारा कुत्तों द्वारा उनपर प्राणघातक हमले होने की बात को संज्ञान में लाते हुए जिलाधिकारी से गौवंशीय पशुओं की रक्षा हेतु शांतिपुरी अथवा आस पास में स्थायी गौशाला का निमार्णण कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कै० देवेन्द्र सिंह कोरंगा से०नि०, कल्याण सिंह मटियानी, बच्ची सिंह धामी, प्रमोदचंद जोशी, सुभाष जोशी, नारायण सिंह कोरंगा, प्रकाश दानू, प्रमोद जोशी, नवीन टाकुली, तेजू बिष्ट, मोहित गोस्वामी, बिजेन्द्र जोशी, शेखर कोरंगा, आशीष कोरंगा, हेमंत पाठक, तारा सिंह कोरंगा, पवन कोरंगा, दीपक तिवारी, हीरा सिंह कोरंगा, आदि मौजूद रहे।