उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों को किया याद

खबर शेयर करें -

भारत सरकार द्वारा जारी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शांतिपुरी नंबर एक, दो, चार व जवाहरनगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया। ग्राम शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन परिसर में बने शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तारा दत्त शर्मा, राम दत्त जोशी, जयदत्त जोशी तथा शहीद सैनिक हर्ष सिंह कोरंगा, महेश चंद्र सिंह भैंसोड़ा व भरत चंद के चित्रों पर पुष्प वर्ष कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा व नोडल अधिकारी गुरूप्रीत कौर ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सैनिकों के त्याग एवं बलिदान को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्रधान कोरंगा ने ग्रामीणों को शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बताए मार्ग पर चलने तथा राष्ट्रहित में सर्वोच्च योगदान देने व स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने वीर शहीदों के बलिदान एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं समर्पण को याद किया तो वहीं सैनिक संगठन अध्यक्ष सेनि.कैप्टन कल्याण सिंह रौतेला ने प्रत्येक ग्राम सभा में शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थापित किए जाने का स्वागत किया।

उन्होंने शहीदों के बलिदान को सदैव याद कर देश की तरक्की एवं राष्ट्र रक्षा के लिए कार्य करने की ग्रामीणों से अपील की। इसके अलावा ग्राम शांतिपुरी नंबर चार में प्रधान रोहित तिवारी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी भागचंद सिंह दानू को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेनि० कर्नल आरसी जोशी, डाॅ० बीडी जोशी, बीरांगना नंदी रौतेला, सेनि० कै० देवेन्द्र सिंह कोरंगा, बिशन सिंह कोरंगा, भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा, इन्दर मेहता, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, गणेश जोशी, ठाकुर चंद, पूर्व प्रधान घनानंद तिवारी, नोडल अधिकारी पंकज कुमार तिवारी,परसु राम आदि मौजूद रहे।