उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में बारिश व तेज हवाओं से जगह जगह मार्ग अवरुद्ध

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी में अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां धान एवं गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है तो वही गांव के कई मार्गों पर पेड़ों के गिरने से राहगीरों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। सोमवार दोपहर क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछार आनी शुरू हो गई। जिससे किसानों के सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल जमीन पर लेट गई तो वहीं खेत खलिहानों में चल रही धान की मड़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम में बदलाव आने से तापमान बहुत ज्यादा गिर गया। जिसकी वजह से लोगों ने अचानक से अपने चलते हुए पंखे बंद कर गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अगर यदि बारिश अगले दो दिनों तक होती रही तो किसानों की फसलों को भारी क्षति हो सकती है।