उत्तराखण्ड

प्रधानाचार्य एनबी चंद ने आग बूझाकर बचाई करोड़ों की संपत्ति

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रधानाचार्य एनबी चंद ने इको क्लब के तत्वाधान में आयोजित अग्निशमन मार्क ड्रिल के तहत विद्यालय में लगी भीषण आग को सफलता पूर्वक बूझाकर करोड़ों की संपत्ति को सुरक्षित बचा लिया। मांक ड्रिल में प्रधानाचार्य चंद के नेतृत्व में इको क्लब की सदस्या प्रभा राणा, डॉ बीसी भट्ट, राजेन्द्र शर्मा समेत शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने अग्निशमन यंत्रों के सफल प्रयोग से अकस्मात हुई आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने का सफल अभ्यास किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने स्वयं आग बुझा कर अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आगजनी के सुरक्षा मानकों को परखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय भोजनालय, ऑफिस, साइंस लैब एवं वर्चुअल कक्षाओं में अग्निशमन यंत्र स्थापित कर इको क्लब के सदस्यों से आपातकाल की स्थिति में उन्हें सफल उपयोग में लाने की बात कही।