उत्तराखण्ड

नशे के खिलाफ चलाया पुलिस ने अभियान, दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब बरामद

खबर शेयर करें -

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चेकिंग के दौरान 2 मामलों में 2 व्यक्तियों के कब्जे से अवैध कच्ची कच्ची शराब एवं बनाने के उपकरण बरामद कर थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

1 :>  गप्पू के पास कुकरेंटा जंगल गढ़वी नाला कालाढूंगी से परमजीत सिंह उर्फ पम्मी निवासी कुकरेंटा बरहनी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर के कब्जे से एक काले रंग की ट्यूब में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक लोहे का ड्रम व एक एलुमिनियम का तसला व एक एलमुनियम का लाउडस्पीकर नुमा बर्तन व एक मिट्टी का ढक्कन मय एक पाइप व 2 कनस्तर के साथ गिरफ्तार किया गया है। मौके पर गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक  गगनदीप सिंह, एएसआई लखबिंदर सिंह, का० किशन नाथ, अखिलेश तिवारी, रविंद्र लाडी आदि मौजूद थे।

2 :>  मोटेश्वर मंदिर को जाने वाला रास्ता कालाढूंगी से विजय कुमार सागर निवासी जूनियर हाईस्कूल के पास बरहनी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर के कब्जे से 38 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों के विरुद्ध थाने में धारा 60 एवं 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। मौके पर गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक  हरजीत सिंह, का० मिथुन कुमार आदि मौजूद थे।