उत्तराखण्ड

प्रधान संग ने उठाई पंचायत कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग

खबर शेयर करें -

गुरुवार को प्रधान संघ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाए जाने तथा उत्तराखंड में एक राज्य एक चुनाव फार्मूले को सफल बनाने की मांगों को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल के नेतृत्व में खंडविकास अधिकारी औसित आनंद को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा। प्रधान संघ ने अपने मांग पत्र में कोविड-19 के दौरान दो वर्षों तक पंचायती बजट को विकास कार्यों में नहीं लगा पाने तथा दो वर्ष तक तमाम पंचायती कार्यों के प्रभावित रहने को इसकी मुख्य वजह बताया है। उन्होंने अपने मांग पत्र में अपने कार्यकाल के दो वर्षों के नुकसान की भरपाई के लिए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दो वर्ष के लिए बढ़ाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही प्रधान संघ ने प्रदेश भर में पूर्व प्रस्तावित एक राज्य एक पंचायत चुनाव प्रणाली को सफल बनाने की मांग को भी पुरजोर तरीके से उठाया है। प्रधानों का कहना है कि पंचायत में कोविद के कारण दो वर्षों तक एक भी बैठक नहीं हो पाई। जिसे पंचायत एक्ट के अनुसार पंचायत कार्यकाल में जोड़ना न्यायससंगत नहीं है। प्रधानों का कहना है कि प्रदेश भर के 12 जिलों में पंचायत कार्यकाल को दो वर्षों तक बढ़ाने से जहां पंचायतों को कोविड से हुए दो वर्षों के नुक्सान की भरपाई होगी वहीं आगे चल कर हरिद्वार समेत सभी जिलों में पंचायत चुनाव को एक साथ कराना भी संभव हो सकेगा। मांग पत्र देने वालों में प्रधान दीपा काण्डपाल, चंद्रकला कोरंगा, विमला जोशी, आरती देवी, पूजा वर्मा, लक्ष्मी देवी, चंद्रप्रकाश सिंह, विजेन्द्र सिंह, हेमा गंगवार, पिंकी, पूजा वर्मा, गीता देवी, आरती देवी, राहुल तिवारी, रिंकी कौर आदि मौजूद रहे।