उत्तराखण्ड

विद्यालय ओखलढूँगा परिसर में पौधारपण किया

खबर शेयर करें -

भीमताल। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा परिसर में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार खोलिया व वन विभाग चिराग संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया। वन विभाग द्वारा 12 फलदार एवं छायादार पौधे उपलब्ध कराये गए। पौधों में आम, अमरूद, नीम, कठहल, जामुन आदि के पौधे रोपे गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। जितने पेड़ कटते हैं उससे ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे।

समाजसेवी हेमंत गौनिया ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं, वृक्ष में फल फूल व जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं ये पेड़ धरती के श्रृंगार होते हैं पेड़ ही जीवन की आधार भूत इकाई है। और आज के युग में सभी को एक-एक पौधे अवश्यक रूप से लगाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार खोलिया, दीपक शर्मा, समाजसेवी हेमन्त गौनिया, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, भुवन चन्द्र सूता, चिराग संस्था लता हरबोला, कुमारी प्रतीक्षा, तेज सिंह, हरीश पलड़िया, मुकेश सम्मल, सरपंच प्रेम सिंह सम्मल, आदि लोग मौजूद रहे।