उत्तराखण्ड

शांतिपुरी के गंगोली आंगनबाड़ी में पोषण मेला आयोजित

खबर शेयर करें -

शुक्रवार को बाल विकास परियोजना रुद्रपुर ग्रामीण के शांतिपुरी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद गंगोली में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमा कांडपाल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा किशोर-किशोरियों एवं ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन और तीब्र बौधिक विकास के लिए स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार को जरूरी बताया। उन्होंने लोगों से अपने खानपान में साफ-सफाई ध्यान देने व सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ नेले की अपील की। उन्होंने 10 खाद्य समूह, वजन ट्रेकिंग व एनीमिया से बचाव हेतु किस प्रकार का आहार लेना चाहिए तथा मोटे अनाज के फायदे, महिलाओ की गोद भराई, अन्नप्राशन व अम्मा की रसोई के फायदे बताए। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर हेमलता कोहली ने पीएमएमवीवाई, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, टीएचआर कुक्ड फूड आदि लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में तरह-तरह के पारंपरिक पोष्टिक व्यंजन तैयार कर परोसे गए जिसकी लोगों ने जमकर प्रसंसा की। ग्राम प्रधान गीता देवी, नीति आयोग के शुऐब अहमद, प्रोग्राम लीडर, स्वास्थ्य एवं पोषण पिरामल एडीसी/नीति के अलाया दर्जनों महिलाएं बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।