उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के नये भवन का किया लोकार्पण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के नये भवन का मंगलवार को उद्घाटन बैंक के रीजनल मैनेजर के एम शर्मा, उत्तराखण्ड पावर कार्रोरेशन के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, बैंक के पूर्व डारेक्टर डाॅ० गणेश उपाध्याय व बैंक मैनेजर साधना जोशी ने वसंयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बैंक के रीजलन मैनेजर के एम शर्मा ने बैंक ग्राहकों को नि:शुल्क इण्टरनेट कनेक्टीविटी व मोबाइल चार्जिंग की शुविधाएं देने की घोषणा की और बैंक कर्मियों को इसके लिए तुरंत बैंक शाखा को पूर्णरूप से वाईफाई कनेक्टीविटी से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक ग्राहकों को बेहत्तर सेवाएं देने के लिए सदैव ततपर रहने की बात कही और लोगों से सुरक्षित लेन-देन के लिए नैट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ देने की अपील की।

इस दौरान वित्तीय जागरूकता सलाहाकार बी डी नैनवाल ने बैंक ग्राहकों व महिला समूहों को आसान श्रृण सुविधाओं की जानकारी दी तो वही बैंक प्रबंधक साधना जोशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बेहत्तर सुविधाएं देने का आस्वासान दिया। उन्होंने कहा कि बैंक जल्द ही अपने ग्राहकों के सहयोग व स्नेह से अगले एक वर्ष में सौ करोड़ के व्यावसाय को पूरा करने सफलता प्राप्त करेगा। 

इस दौरान मुन्ना त्रिपाठी, रीजनल ऑफिस हैड नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रकला बिशन सिंह कोरंगा, अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कैलाश जोशी, गोपाल सिंह मेहता, मधु पाण्डे, खुशाल सिंह कोरंगा, नदाबल्लभ जोशी, बैंक कैशियर धर्मेन्द्र पाल सिंह, विनोद मेहता, तारा सिंह कोरंगा, नारायण सिंह मेहता, गुड्डू पाण्डे, भगवती चौहान, सरस्वती मनराल, योगिता जोशी, वीरेंद्र सिंह कोरंगा, बिजय जोशी, ग्राम बिकास अधिकारी योगिता जोशी, जीवन सिंह राणा, नंदू बिष्ट, मनोज सिंह कोरंगा, कल्याण सिंह मटयानी, आदि मौजूद रहे।