उत्तराखण्ड

शिक्षा, शोध, नवोन्वेषण, नेटवर्किग और गुणवत्ता बढ़ाने पर हुआ मंथन

खबर शेयर करें -

देश के 20 प्रतिष्ठित उद्यमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने की शिरकत

जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बूस्टिंग रिसर्च, एकेडमिक इनोवेशन एंड नेटवर्किंग (ब्रेन-2023) का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 20 प्रसिद्ध कृषि औद्योगिक उद्यमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विवि के शिक्षा, शोध, नवोन्वेषण, नेटवर्किग एवं गुणवत्ता वृद्धि पर गहन मंथन किया गया। उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में किए जाने वाली आवश्यक पहल की विस्तार से चर्चा की। साथ ही विवि के आगामी 10 से 20 वर्षो में आने वाले परिवर्तनों के सापेक्ष आवश्यक कार्यवाही करने पर भी चर्चा हुई। मंथन के दौरान यह पाया गया की विवि अपने प्रतिभावान वैज्ञानिको के अथक प्रयास से महत्वपूर्ण उपलब्धियां तो हासिल कर रहा है, परंतु शोध और शिक्षा में निरंतर बदलाव की आवश्यकता है। ताकि विवि वैश्विक स्तर पर पुनः स्थापित हो सके। इस दौरान पूर्व कुलपति डाॅ. एएन मुखोपाध्याय, टेक्सास विवि के अतिथि प्राध्यापक, डाॅ. बीबी सिंह, कार्यवाहक कुलपति डाॅ. केपी रावेरकर, अधिष्ठिाता कृषि डाॅ. शिवेंद्र कश्यप, अधिष्ठाता सीबीएसएच डाॅ. संदीप अरोरा, अधिष्ठात्री गृहविज्ञान डाॅ. अल्का गोयल, निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जेपी जायसवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. सलिल तिवारी, विभागाध्यक्ष उद्यान डाॅ. वीके राव आदि मौजूद रहे।

इन्सेट में

विशेषज्ञों ने यह दिए सुझाव

1 – विश्वविद्यालय में रिसर्च पार्क स्थापित किया जाएं।

2 – छात्रों को समय-समय पर वरिष्ठ उद्यमियों की ओर से मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।

3 शोध में नवीनता लाने के लिए विश्वविद्यालय में उद्योग केंद्रित और नवीन शोध कार्याे को प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जाएं।