उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शांतिपुरी में पुरस्कार वितरण के साथ खेल महाकुंभ संपन्न

खबर शेयर करें -

मंगलवार को शांतिपुरी मनसा देवी मंदिर के पास सार्वजनिक खेल मैदान में राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवशीय खेल महाकुंभ देर शाम तक पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज की यशोधरा प्रथम, गुरुकुल की किच्छा की कुमकुम यादव द्वितीय तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की मानसी तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष बालिका वर्ग भाला फेंक में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर की योग्यता थापा प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की सिमरन आर्या द्वितीय तथा एचपीएस किच्छा की मोनिका तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला की मुस्कान प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की सलोनी गुप्ता द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी की यामिनी तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में हीरावती माधवानंद जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी की भूमिका कोरंगा प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की लक्ष्मी कोरंगा द्वितीय तथा इसी विद्यालय की दीपिका तीसरे स्थान पर रही

इसी प्रकार 14 वर्ष आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में हीरावती माधवानंद जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी की दिया मटपाल प्रथम, जीजीआईसी पंतनगर की शिखा द्वितीय तथा सैम मानेक शाह शांतिपुरी की आराध्या तीसरे स्थान पर रही। 14 वर्ष आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर की सलोनी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर की शिक्षा यादव द्वितीय तथा सैम मानेक शाह स्कूल शांतिपुरी की खुशी राजभर तीसरे स्थान पर रही। 14 वर्ष आयु वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की दिया प्रथम, सैम मानेक शाह शांतिपुरी की ज्ञानेंद्र जोशी द्वितीय तथा गुरुकुल की किच्छा की आरोही बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। 14 वर्ष से आयु वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की स्नेहा प्रथम, हीरावती माधवानंद जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी की दिया मटपाल द्वितीय स्थान पर रही। 14 वर्ष आयु वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में जीजीआईसी पंतनगर की सलोनी प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की स्नेहा द्वितीय तथा इसी विद्यालय की वंशिका तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की तराना कोरंगा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी की खुशबू जोशी द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की साक्षी तीसरे स्थान पर रही।

17 वर्ष लंबी कूद प्रतियोगिता में जीआईसी शांतिपुरी की खुशबू जोशी प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की मानसी मेहरा द्वितीय तथा जीआईसी शांतिपुरी की यशोधरा कोरंगा तीसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी की सपना कोरंगा प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी की तराना कोरंगा द्वितीय तथा सेंट पीटर किच्छा की मानसी पांडे तीसरे स्थान पर रही। सभी विजई प्रतिभागियों को आयोजक विद्यालय परिवार राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाचार्य तथा पीटीआई एनसी भट्ट ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने विजई प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने दो दिवसीय खेल महाकुंभ के विधिवत समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० बीसी भट्ट, कार्यक्रम संचालक एनपी सिंह, भरत सिंह, प्रभा राणा, चिदंबर जोशी, हेमा टाकुली कोरंगा, नेहा पाण्डे, प्रियंका रावत, अमरेश पटेल, छात्र सीएम गोबिन्द सिंह कोरंगा, नव युवक मंगलदल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।