उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

घर से अवैध रूप से कर रहा था शराब तस्करी, पाच पेटी के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यही वजह है कि शराब माफिया अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार बड़े स्तर पर करने लगे हैं। ताजा मामला नैनीताल के लालकुआं थाना क्षेत्र बिन्दुखत्ता से सामने आया है। जहां पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर से 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं थाना क्षेत्र बिन्दुखत्ता नारायण सिंह रौतेला 57 वर्ष पुत्र स्व० महेन्द्र सिह रौतेला निवासी रावतनगर द्वितीय अपने घर से लंबे समय से शराब का अवैध भंडार कर बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सप्लाई का अवैध काम करता था। जिसकी सूचना थाना लालकुआं पुलिस को मिली। मौके पर सूचना के आधार पर लालकुआं थाना पुलिस और बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने आरोपी के मकान के पास जाकर घेराबन्दी कर कार्रवाई की। जहां उन्हें आरोपी के घर में बने गाय-भैंस के गौशाले से अवैध अंग्रेजी शराब रखी पाई गई। जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। मौके से 5 पेटी क्रमशः मैकडॉवल रम 8 बोतल, मैकडॉवल व्हिस्की के 7 बोतल, 40 हाफ, 40 क्वार्टर जब्त की गई। जिसके आधार पर थाना लालकुआं में आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। पूरे प्रकरण में सबसे मजेदार बात यह रही कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के जवान उक्त व्यक्ति के यहां ग्राहक बनकर पहुंचे और उसे रंगे हाथों अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से शराब का अवैध धंधा कर रहा था। गिरफ्तारी पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाली के कानि० आनन्द पुरी, चन्द्र शेखर, कानि० नापु० कमल विष्ट व म० कानि० नापु० माया विष्ट आदि मौजूद रहे।