उत्तराखण्ड

शांतिपुरी जीआईसी में कोरंगा पीटीए व मेहता एसएमसी अध्यक्ष निर्वाचित

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को बीएस कोरंगा लगातार छठी बार शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि इंदर सिंह मेहता पुनः तीसरी बार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुने गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद की अध्यक्षता में विद्यालय की वार्षिक खुली बैठक हुई। जिसमें प्रधानाचार्य चंद ने विद्यालय की वर्तमान शिक्षक अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबंध समितियों को भंग कर नई कार्यकारिणी का सर्व सहमति के आधार पर चुनाव कराया। जिसमें बीएस कोरंगा को लगातार छठी बार शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा कार्यकारिणी में प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद को पदेन उपाध्यक्ष, धनीराम सचिव, शीला पांडे उपसचिव, कमलादेवी कोषाध्यक्ष, नारायण सिंह कोरंगा आय-व्यय निरीक्षक तथा महेंद्र कांडपाल, अंजू उपाध्याय अभिभावक सदस्य और निहारिका पांडे, गोविंदलाल आगरे शिक्षक सदस्य चुने गये।

पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, सैनिक संगठन अध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन कल्याण सिंह रौतेला व कैप्टन देवेंद्र सिंह कोरंगा संरक्षक सदस्य चुने गए। जबकि विद्यालय प्रबंध समिति के निर्वाचन में इंदर सिंह मेहता को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष, दीवान थापा उपाध्यक्ष, नंदन सिंह चौहान सचिव, भगवती देवी उपसचिव, कमल सिंह ठठोला कोषाध्यक्ष, केदार दत्त जोशी आय-व्यय निरीक्षक चुने गए। इसके अलावा प्रेमा देवी, नंदी अधिकारी अभिभावक सदस्य तथा रानी बसेड़ा, प्रकाश सिंह रावत शिक्षक सदस्य एवं बिशन सिंह कोरंगा, कैलाश चंद्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय व भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा संरक्षक सदस्य चुने गए। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने विद्यालय की आय व्यय, प्रगति रिपोर्ट तथा शैक्षिक गतिविधियों पर सदन में चर्चा करने के साथ ही आगामी बजट प्रस्ताव पर सुझाव आमंत्रित किए।

पीटीए अध्यक्ष कोरंगा ने विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल स्थापित करने के लिए अभिभावकों से जागरूक रहने तथा प्रत्येक माह विद्यालय आकर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के मध्य संवाद स्थापित करने तथा विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों में अपने सुझाव प्रस्तुत करने की अपील की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में खराब परीक्षा फल पर चिंता जताते हुए आगामी वर्ष में परीक्षा फल सुधार हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही। विद्यालय के सीनियर प्रवक्ता डॉ० बीसी भट्ट ने चालू शिक्षण सत्र में विद्यालय अनुशासन एवं शिक्षण कार्यों में गुणात्मक सुधार लाने हेतु शिक्षक साथियों से अपील की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा व एसएमसी अध्यक्ष इंदर मेहता ने अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यालय हित में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। विद्यालय में गठित बाल सरकार के मुख्यमंत्री 12 वीं कक्षा के गोविंद सिंह कोरंगा व 11वीं की विधायिका सपना कोरंगा ने विद्यालय में खराब अनुशासन को सुधारने तथा बच्चों द्वारा विद्यालय में मोबाइल का दुरुपयोग करने पर अभिभावकों से अपने बच्चों को मोबाइल ना देने की अपील की। बैठक में दर्जनों अभिभावक शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।