उत्तराखण्ड

जवाहरनगर की शुभांशी को भरसार विवि में मिली नौवीं रैंक

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी के ग्राम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर निवासी शुभांशी चंदोला ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी विश्वविद्यालय भरसार (गढ़वाल) की प्रवेश परीक्षा में नौवीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही शुभांशी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में भी 90 परसेंटाइल हासिल कर तीन अंकों के रैंक पाई है। जिसके चलते शुभांशी को जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय की पहली काउंसलिंग में बीटेक बायोटेक में सीट आवंटित हुई थी। लेकिन शुभांशी ने उसमें प्रवेश ना लेकर दूसरी काउंसलिंग में वेटरिनरी साइंस (बीवीएससी) अथवा कृषि विज्ञान (बीएससी एजी) मिलने की संभावना जताई है। इसके अलावा शुभांशी को अन्य विश्वविद्यालयों में भी मनचाहे पाठ्यक्रम देने के ऑफर मिल रहे हैं। शुभांशी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी सत्संग आश्रम से 12 वीं पास किया है। उसने कोचिंग के जरिए विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। शुभांशी ने पंतनगर विवि में प्रवेश लेने की इच्छा जताई है। शुभांशी ने अच्छी रैंक आने का श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।