उत्तराखण्ड

नगला अतिक्रमण मामले में धरना 16वें दिन भी जारी

खबर शेयर करें -

लगातार 16वें दिन भी नगला अवैध अतिक्रमण मामले में महिलाओं का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। वहीं नवरात्र वृत के बावजूद बुजुर्ग महिलाएं आंदोलन की कमान संभाल रही हैं और अपनी मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने पर अडिग हैं। कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह लड़ाई उनके पक्ष में साबित होगी। दरअसल बीती 13 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय में दर्ज अपील की सुनवाई को आगामी चार सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान धरना-प्रदर्शन में सीमा राय, दीपा बिष्ट, सीमा साह, अरुणा, निर्मला विश्वास, लालमती, पूनम श्रीवास्तव, सोनाली दूबे, दीपा बिष्ट, राजवती, शारदा गुप्ता, पुष्पा, ईश्वरी देवी, विमला रावत, गेंदा देवी, हेमा जोशी, भानुमती, धर्मलाल यादव, सोनाली पांडे, हेमा पांडे, भगवती पांडे, गायत्री शुक्ला, शारदा गुप्ता आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं।