उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

शीशम भुजिया में 22 व 23 को होगा नंदा अष्टमी मेला

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता शीशम भुजिया स्थित मां नंदा देवी मंदिर में नंदा अष्टमी मेले का भव्य आयोजन आगामी 22 व 23 सितंबर को होगा। गुरुवार प्रातः शीशम भुजिया स्थिति मां नंदा देवी मंदिर में कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सर्व सहमति से नंदा अष्टमी मेले के आयोजन हेतु आगामी 22 व 23 सितंबर की तिथियां निर्धारित की। गुरुवार को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुंदन सिंह कोरंगा, पुजारी भवान सिंह मेहरा, पुष्कर सिंह मेहरा लक्ष्मण सिंह कोरंगा व कमेटी के सदस्यों के मध्य मंदिर में आय-भव्य तथा मेले के सफल आयोजन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें सभी सदस्यों व मेला आयोजकों ने कर्तल ध्वनि से अपनी सहमति दी।

जिसके बाद कार्यकर्ताओं को बिन्दुवार जिम्मेदारियां सोंपी गयी। बैठक में पंडित लक्ष्मी दत्त तिवारी, भूपेंद्र कोरंगा, केदार कोरंगा, गोविंद मेहता, बलवंत कोरंगा, कैप्टन प्रेम कोरंगा, त्रिलोक पानू (मंटू), हीरा रौतेला, खुशाल मेहता, भीमसिंह कोरंगा, श्यामसिंह कोरंगा, डिगर कोरंगा, भगवान कोरंगा, नरेंद्र रौतेला, तारा दानू, खीम मेहता, सुंदर कोरंगा, खड़क मेहता, चंचल कोरंगा, लालसिंह पांडा, कविंद्र कोरंगा, बहादुर टाकुली, पुष्कर मेहता, नरेंद्र मेहता, रामसिंह मेहता, कुंदन धामी, चंदन मेहता, हुकमसिंह कोरंगा, योगेश कोरंगा, भगवान राणा, हरिश मेहता, दानसिंह कोरंगा, मनीष कोरंगा, गोपाल कोरंगा, प्रताप कोरंगा सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शीशम भुजिया स्थित मां नंदा देवी मंदिर में नंदाष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक करते ग्रामीण।