उत्तराखण्ड

जवाहरनगर के फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मना हिंदी दिवस

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव जवाहरनगर स्थित फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में हिंदी दिवस पर हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा यूकेजी से कक्षा एक तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिंदी दिवस के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी। प्रधानाचार्य अंकिता सागु़ड़ी ने कहां की हिंदी देश की मातृभाषा है। कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा एक की शिवांगी कोटालिया प्रथम, अथर्व चंदोला द्वितीय और हर्षित बिष्ट व कार्तिककेय कार्की ने तृतीय स्थान तथा कक्षा यूकेजी में अनमय पंत प्रथम, नियति धामी द्वितीय और कनिका जोशी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता हिंदी की शिक्षिका दीपा पाठक व गणित की शिक्षिका मंजू चंदोला के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रबंधक सुमित सागुड़ी, प्रधानाचार्य अंकिता सागु़ड़ी, गीता धामी, मंजू चंदोला, नीमा कर्नाटक, ममता, कंचन, खुशबू व स्टाफ मौजूद रहे। 

जवाहरनगर फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में हिंदी दिवस पर विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देती प्रधानाचार्य अंकित संगुड़ी।