उत्तराखण्ड

अतिक्रमण की कार्यवाही से बेघर लोगों को घर दे सरकार

खबर शेयर करें -

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डाॅ० गणेश उपाध्याय ने किच्छा के गोकुलनगर गडरिया बाग में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्यवाही से बेघर हुए लोगों को सरकार से जल्द घर मुहैया करने की मांग की है। रविवार को अतिक्रमण की कार्यवाही से बेघर हुए लोगों का एक शिष्टमण्डल डाॅ० उपाध्याय से मिला। उन्होंने डाॅ० उपाध्याय के समक्ष अपनी समस्याओं को रख सरकार से रजपुरा की तर्ज पर आवासीय पट्टे दिलवाने की मांग की।

जिस पर डाॅ० उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता कर बरसात के दिनों में गरीबों को बेघर कर उन्हें बेसहारा छोड़ने की नाराजगी व्यक्त कर पीड़ितों को जल्द से जल्द घर दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी लता उपाध्याय ने जिलापंचायत सदस्य रहते हुए रजपुरा के लोगों को पट्टे देकर बसाया था। सरकार को चाहिए कि वह लोगों को उजाड़ने की बजाय उन्हें आवास मुहैया कराए। इस दौरान धर्मसंकट, तारा चंद, सरीफ अहमद, सेवा राम, रमेश कुमार, सादिक अली, प्रेम सिंह, सुरर्जन, खलील, देवराम, नरेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।