उत्तराखण्ड

गोलगेट दुकान स्वामी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी गोलगेट निवासी देवेंद्र बाल्मीकि ने अपने खराब स्वास्थ्य से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किच्छा हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर नगला गोलगेट के पास खोखे में मीट बेचने वाले देवेंद्र बाल्मीकि उम्र 45 पुत्र स्वर्गीय झंडू लाल की लंबे समय से तबीयत खराब थी। अपने खराब स्वास्थ्य के चलते वह दिमागी रूप से बेहद परेशान रहा करता था। अपने इसी दिमागी असंतुलन के चलते वह बीते गुरुवार शाम से अचानक घर से गायब हो गया। देवेंद्र के देर रात तक घर नहीं आने से चिंतित परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार प्रात: नगला पंतनगर एलआईसी ऑफिस के पीछे जंगल में देवेंद्र का शव ग्रामीणों को पेड़ से लटका मिला। बाद में पुलिस ने देवेंद्र के परिजनों को उसके मौत की सूचना दी और मृतक के शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे विशाल बाल्मीकि ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण परेशान रहते थे। इलाज भी चल रहा था। लेकिन गुरुवार देर शाम को अचानक वह घर से गायब हो गए। प्रातः पुलिस ने उन्हें पिता की मौत की खबर दी। देवेंद्र की मौत से बेटी स्वाति, पुत्र विशाल और पत्नी तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुत्र विशाल ने बताया कि पिता के व्यवसाय पर ही पूरे परिवार का भरण पोषण निर्भर था।