उत्तराखण्ड

जीआईसी शांतिपुरी में मनाया एनएसएस स्थापना दिवश

खबर शेयर करें -

रविवार को राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी में एनएसएस स्थापना दिवश धूम धाम से मलाया गया। जिसमें सह प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों का एक दिवशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य एनबी चंद व सह प्रभारी एसके श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उदेश्य एवं उसके कार्यक्षेत्र की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यालय केपस में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर में पड़ी गंदगी व गाजर घास के साथ ही परिसर की झाड़ियों की साफ-सफाई की। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत समाज के कम पढ़े लिखे एवं अशिक्षित लोगों को सरकार की साक्षरता एवं संख्यात्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन एनएसएस गीत एवं देश प्रेम व सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता नारे लगा कर किया। कार्यक्रम में फकीर सिंह, राजेन्द्र शर्मा प्रीती रावत, पीटिए अध्यक्ष बीएस कोरंगा, सपना कोरंगा व दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।