उत्तराखण्ड

जवाहरनगर में टाटा मोटर्स के सहयोग से बंटे चार सौ पौधे

खबर शेयर करें -

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में सोमवार को ग्राम प्रधान दीपा ललित कांडपाल ने टाटा मोटर्स के सहयोग से ग्रामीणों को करीब 400 फलदार, छायादार, शोभादार एवं औषधीय पौधों का बांटे। टाटा मोटर्स के सेक्शन इंचार्ज मनोज कुमार एवं आईएसडी यूनिट इंचार्ज इंदु वासनी ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के टिप्स दिए। उन्होंने ग्रामीणों से लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं पालन पोषण की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की।

प्रधान दीपा ललित कांडपाल ने टाटा मोटर्स का आभार जताया और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों को गांव के सार्वजनिक स्थलों में लगाने की ग्रामीणों से अपील की। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहरनगर में भी वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर दीपा कांडपाल, राधा, बबली कोरंगा, इन्दिरा तिवारी, रीता पंत, मुन्नी सती, बीना पांडे, माया कार्की, तारा दानू, सुनीता पटवाल, कंचन पटवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।