उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

शांतिपुरी में वन विभाग ने किया अवैध उपखनिज भरा वाहन सीज

खबर शेयर करें -

वन विभाग की गस्ती टीम ने उप प्रभागीय वनाधिकारी गोला के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ तलासी एवं चैकिंग अभरियान चलाते हुए एक अवैध उपखनिज भरे डंपर को पकड़ कर सीज कर दिया है। बुधवार प्रात: करीब 2:45 बजे वन विभाग की गस्ती टीम लालकुआं-किच्छा नेशनल हाईवे के शांतिपुरी वन वैरियर के पास तलासी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 22 टी 5633 से वन उपज उप खनिज रेता लगभग 500 कुंटल का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद में डौलीरेंज कार्यालय लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के अवैध खनन कारोबारियों में का माहौल है।