उत्तराखण्ड

शहद उत्पादन में शांतिपुरी के बुघानी दंपत्ति हुए राजभवन में सम्मानित

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर दो भरतपुर निवासी सेवानिवृत जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी भुबन चंद्र बुघानी व उनकी पत्नी उषा बुघानी ने शहद उत्पादन पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शांतिपुरी के बुघानी दंपत्ति ने देहरादून राजभवन में 1 से 3 मार्च तक शहद उत्पादन एवं उसकी गुणवत्ता पर आयोजित तीन दिवसीय बसंतोत्सव एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें शहद के व्यवसाय से जुड़े प्रदेश भर के दर्ज़नों प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी इकाइयों द्वारा उत्पादित शहद का प्रदर्शन किया गया। बसंतोत्सव में शहद प्रदर्शन हेतु नौ पुरुस्कार निर्धारित थे। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा बुघानी एपीकल्चर सर्विसेज शांतिपुरी के मालिक भुवन चंद्र बुघानी को क्रमश: दूसरा एवं उनकी पत्नी बुघानी एपिरी शांतिपुरी की स्वामिनी उषा बुघानी को तृतीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया है। बीते रविवार को कार्यक्रम के समापन पर राजभवन में उन्हें प्रदेश के महामहिम राज्यपाल गुरूमीत सिंह एवं कृषि तथा उद्यान कैविनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बुघानी दंपत्ति न केवल अपने व्यसाय के लिए अच्छे गुणवत्ता के शहद का उत्पादन करते हैं बल्कि वह क्षेत्र में जगह-जगह नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर लगा कर दूसरों को भी मौन पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने की प्रेणा देते रहे हैं। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं मौन प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।