उत्तराखण्डजॉब अलर्ट

कृषि विभाग ने शांतिपुरी में लगाया किसान केवाईसी शिविर

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में मंगलवार को कृषि विभाग ने प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा के नेतृत्व में किसान सम्मन निधि हेतु किसान केवाईसी शिविर लगाया। शिविर में कृषि अधिकारी एवं सीएससी सेंटर के प्रभारी मोहन सिंह कोरंगा ने सैकड़ो किसानों की त्रुटि पूर्ण केवाईसी में संशोधन एवं नए किसानों के केवाईसी पंजीकरण करवा कर किसान सम्मन निधि के सभी पात्र किसानों को किसान सम्मन निधि दिलवाले में सहयोग किया। इस दौरान चंचल सिंह रौतेला, हुकम सिंह कार्की, चंचल सिंह कोरंगा, नंदन सिंह बिष्ट, केशव पाखवाल समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।