उत्तराखण्ड

प्रदेश की भोली भाली जनता को छल रहे भाजपा कांग्रेस: यादव

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं० ओसियन यादव ने भाजपा कांग्रेस पर प्रदेश की भोली-भाली जनता को बारी-बारी छल कर राज करने का आरोप लगाया है। जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य स्थापना के 23 वर्षों बाद भी अभी तक पहाड़ से पलायन, युवाओं को रोजगार तथा ठोस चिकित्सा एवं शिक्षा नीति पर आज भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। यह बात समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओशियन यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि वह उत्तराखण्ड के अंदर समाज की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक युवावों व किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न केवल संघर्ष करेंगे बल्कि समाजवादी संगठन का भी विस्तार करेंगे। यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य प्रदेश के अंदर अवैध कॉलोनियों की आड़ में गरीबों पर जुल्म को खत्म करना, पहाड़ के पलायन को रोकना तथा उस पर ठोस रणनीति बनाना, युवाओं के लिए प्रवेश नीति में सुधार लाना, युवाओं के लिए खेल अच्छी नीति बनाना, गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए संघर्ष करना, अवैध खनन और ओभर लोडिंग को समाप्त करना तथा प्रदेश सरकार इंवेस्टर्स समिट के क्रियान्वयन को धरातल पर उतारे इसके लिए संर्घष करना है। जिसके लिए उनकी पार्टी सड़क से सदन तक कड़ा संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि वह समाजवाद को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसके लिए वह कड़ा संघर्ष करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगी।