उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में मिला बैंडेड करैत विषैला सांप 

खबर शेयर करें -

शनिवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर एक निवासी किसान राजेंद्र सिंह ठठोला के गौशाला में अत्यंत विषैला बैंडेड करैत पाया गया। जिसे ग्रामीणों हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारी सोनू कार्की को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू एक्सपोर्ट सोनू कार्की ने सुरक्षित रेस्क्यू कर डॉली बंद क्षेत्र में छोड़ा। रेंजर एन एस पंवार ने बताया कि यह बैंडेड करैत सांप है। यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है जो भारत बांग्ला सीमा पर पाया जाता है, जिसको धारीदार करैत के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यहां छोटे जहरीले सांपों खाता है, जो काफी जरीला सांप है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को सांपों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।