उत्तराखण्ड

जीआईसी शांतिपुरी में शिक्षकों ने काला फीता बांध कर जताया विरोध

खबर शेयर करें -

बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आहवान पर प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आन्दोलन के प्रथम चरण में आदर्श राजकीय इण्टर काॅलेज शांतिपुरी के शिक्षकों ने जिला संयुक्त मंत्री अनंत कुमार चौहान के नेतृत्व में हाथों में काले फीते बांध कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एकता का परिचय देते हुए हाथों में काली पट्टी बांध कर काम कर रहे शिक्षक प्रकाश रावत, अनंत चौहान, पीएन सिंह, भरत सिंह, निहारिका पाण्डे, राजेन्द्र शर्मा आदि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रांतीय राजकीय शिक्षक संघ की पारदर्शी स्थानान्तरण एवं पदोन्नति समेत उनकी तमाम मांगों को मानने से किनारा कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार नहीं मानी तो आगे और आंदोलन के तरीके बदले जायेंगे। विरोध जताने वालों में जिला प्रवक्ता भरतसिंह, शाखा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पीएन सिंह, निहारिका पांडे, प्रियंका पंवार, प्रकाश सिंह रावत, जिला संयुक्त मंत्री अनंत चौहान रहे।