उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में आंचल ने किया नई दुग्ध समिति का शुभारंभ किया 

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर चार शिवनगर में उधमसिंहनगर दुग्ध संघ ने करीब दो दर्जन से अधिक नए पशुपालकों को जोड़ कर आंचल की नई दुग्ध समिति का शुभारंभ किया। नवनिर्वाचित दुग्धसंघ निदेशक इन्दर मेहता ने फीता काट कर नई दुग्ध समिति का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए उन्हें डेयरी के माध्यम से केसीसी कार्ड, साइलेज व भूसे पर 75 प्रतिसत सब्सिडी, सरकार के माध्यम से चार प्रतिशत अतिरिक्त एरियर तथा छूट पर पशुआहार व मिनरल्स आदि का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सरकारी आंचल डेयरी से जुड़ने की अपील की।

मेहता ने कहा कि आंचल दुग्धसंघ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम धामी के महिला सशक्तीकरण की थीम को आगे बढ़ाते हुए डेयरी के माध्यम से महिलाओं के लिए तमाम रोजगार परक योजनाओं में सब्सिडी दे रही है। जिसका महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाना चाहिए। डेयरी के शुभारंभ पर समिति अध्यक्ष मालती देवी, सचिव रमेश राम, पूर्व डारेक्टर नेत्र सिंह देउपा, तेजू बिष्ट,नवीन टाकुली, कुदन दानू, मोहन कोरंगा, खड़क राम, पवन सिंह, बच्ची राम, पुष्पा देवी, लीला देवी, किरन पाल, मालती देवी, भावना देवी, चंद्रा देवी, गोबिन्दी देवी, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।