उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शातिंपुरी में 7 व 8 फरवरी को होगा आल इण्डिया वॉलीबाल टूर्नामेंट

खबर शेयर करें -

 शातिंपुरी नंबर दो पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम जवाहरनगर से सूर्यनगर तक के सभी पांच ग्रामसभाओं की एक संयुक्त खुली बैठक हुई। जिसमें सर्व सहमति से आगामी 7 व 8 फरवरी 2024 को सार्वजनिक खेल मैदान शांतिपुरी में ग्रीन शांतिपुरी के वैनर तले आल इण्डिया वॉलीबाल टूर्नामेंट करने का फैसला लिया गया है। टूर्नामेंट में नॉरदन रेलवे, कुरूकक्षेत्र यूनिर्वशिटी हरियाना, स्पोर्स कालेज लखनऊ, लवली यूनिर्वशिटी पंजाब, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि०, महाराणा प्रताप अकादमी लखनऊ, एचआरसी संभल व शांतिपुरी स्पोर्टस क्लब समेत कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें विजेता टीम का प्रथम नकद पुरस्कार 71000 रूपये तथा उप विजेता टीम का द्वितीय नकद पुरस्कार 51000 रूपये आयोजक ग्रीन शांतिपुरी कमेटी की ओर से दिया जायेगा। टूर्नामेंट के प्रारंभ में 7 फरवरी शनिवार को प्रात: 8 बजे से 10 किलोमीटर क्रांस कंट्री मैराथन रेस का आयोजन किया जायेगा। जिसके प्रत्येक प्रतिभागी को ग्रीन शांतिपुरी क्लब की ओर से एक सानदार टी-शर्ट दी जायेगी। यह मैराथन रेस सार्वजनिक खेल मैदान शांतिपुरी से शांतिपुरी मुख्य बाजार, आनंदपुर, सत्यपुर, जयग्राम, शांतिपुरी नंबर चार, नंबर तीन व ढ़ांकानी होते हुए पुन: सार्वजनिक खेल मैदान में संपन्न होगी। बैठक में सर्व सहमति से टूर्नामेंट व क्रांस कंट्री मैराथन रेस के सफल आयोजन के लिए ग्राउण्ड कमेटी, अनुशासन कमेटी, खिलाड़ी कक्ष अग्रीमेंट कमेटी, खिलाड़ियों के आफिसियल ट्रांसपोटेशन कमेटी, भोजन कमेटी, टैक्निकल कमेटी व अतिथि स्वागत कमेटी समेत कुल सात अलग-अलग प्रोग्रामिंग कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में नारायण सिंह बिष्ट, शेखर त्रिपाठी, खीमानंद त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, दीपा काण्डपाल, चंद्रकला कोरंगा, बिरेंद्र सिंह कोरंगा, विशन सिंह कोरंगा, नारायण सिंह कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा, जगत सिंह कोरंगा, इन्दर मेहता, राजू पटवाल, प्रताप सिंह कोरंगा, टीका नेगी, विजेन्द्र जोशी, विनोद कोरंगा, सुभाष जोशी, कैलाश जोशी, नवीन टाकुली, प्रकाश दानू, प्रकाश बोरा, संजू उपाध्याय, डाॅ० बीडी जोशी आदि मौजूद रहे।