उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

मुक्तेश्वर में 2.2 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन 2025 के क्रम में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत युवाओं में नशाखोरी एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक 02/10/2023 को जनपद की एसओजी टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को कुल 2 किलो 2 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में चरस तस्कर उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी बलोनी बेडचुला धारी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के विरुद्ध धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी, उ०नि० विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, हे० का० जगदीश भारती, का० सुरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।