उत्तराखण्ड

अंतिम फ्लाइट में पंतनगर से लखनऊ को रवाना हुए 58 यात्री

खबर शेयर करें -

लखनऊ – पंतनगर के बीच सप्ताह में चार दिन हवाई सेवा उपलब्ध करा रही इंडिगो एयरलाइंस ने इस मार्ग पर अपनी फ्लाइट बुधवार से बंद कर दी हैं। हालांकि इंडिगो प्रबंधन तकनीकी कारणों का हवाला देकर इस हवाई सेवा को दो माह के लिए स्थगित करने और बाद में पुनः शुरू करने की बात कह रहा है।
मंगलवार को इंडिगो की लखनऊ से पंतनगर आई अंतिम फ्लाइट (संख्या 6 ई – 7326) से 62 यात्री पंतनगर पहुंचे। वहीं वापसी में इस फ्लाइट (संख्या 6 ई – 7327) से 58 यात्रियों ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। फैजाबाद निवासी और पंतनगर विवि के एलपीएम में प्राध्यापक डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि इस फ्लाइट के शुरू होने से उनको घर पहुंचने में तीन से चार घंटे लगते थे। लेकिन अब वही सफर पूरा करने में 12 से 14 घंटे लगेंगे। एएआई को इस मार्ग पर जल्द ही हवाई सेवा शुरू करनी चाहिए, ताकि उसका लाभ पंतनगर विवि के कर्मचारियों सहित कुमाऊं क्षेत्र के अन्य लोगों को भी मिल सके।