उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

शांतिपुरी नागला बाईपास में इंजन की चपेट में आने से स्कूली छात्र का पैर कटा

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी में देर शाम रविवार को नागला बाईपास के समीप रेलवे लाइन पार करते समय एक स्कूली छात्र का रेलवे इंजन की चपेट में आने से पैर कट गया है। घायल छात्र को गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीण हल्द्वानी हायर सेंटर लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टर ने मूर्छित अवस्था में घायल छात्र को बरेली राम मूर्ति अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। रविवार शाम करीब 5 बजे जवाहरनगर 17 एकड़ निवासी 17 वर्षीय युवक मयंक मनीषा पुत्र सेवानिवृत कैप्टन मानसिंह मनीषा किच्छा से घर को आ रहा था। तभी नागला बाईपास के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन की चपेट में आने से उसका पर कट गया। जिससे वह मौके पर ही मूर्छित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने घायल युवक को हल्द्वानी हायर सेंटर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर रात को समाचार लिखे जाने तक युवक होश में नहीं आया था और परिजन उसे उपचार हेतु बरेली राममूर्ति अस्पताल के लिए ले जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि घायल छात्र सेंट लामार्ट स्कूल शांतिपुरी जवाहर नगर सत्संग आश्रम में 11वीं कक्षा में पढ़ता है।