बेंगलुरु में शांतिपुरी निवासी राहुल मेहता की सड़क हादसे में मौत
शांतिपुरी नंबर 5 सूर्यनगर चमननगर निवासी राहुल मेहता 28 पुत्र लाल सिंह मेहता की बीते गरुवार शाम बेंगलुरु सड़क हादसे में मौत हो गई है। राहुल बेंगलुरु में बड़े भाई पहलाद मेहता के साथ परिवार सहित रहकर वहां नौकरी करता था। गुरुवार देर शाम 7 बजे अपने भाई के साले विजय कुमार 26 के साथ मोटर साईकिल से वापस अपने घर आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे केंटर से टकरा गया। जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी। पीछे बैठे विजय को राहगीरों ने किसी तरह से निकट हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है और वह कोमा में है। वही डॉक्टरों ने विजय की हालत नाजुक बताई है। राहुल चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। राहुल का शव शनिवार शाम अपने पैतृक निवास शांतिपुरी नंबर सपांच सुर्यनगर पहुंचने की उम्मीद है। इधर युवक राहुल की मौत की खबर से पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। राहुल की आकस्मिक मौत पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजयुमो बरा मण्डल अध्यक्ष बहादुर मेहता (आकाश मेहता), महामंत्री दीपक मेहता, दीपक देव, खीम सिंह मेहता, कुंदन दानू, बसंत तिवारी, विक्रम मेहता, खीम सिंह दानू, केदार दानू, दीवान मेहता, गोविन्द दानू आदि ने राहुल के निधन पर शोक जताया है।