Uncategorized
नगला बाईपास में बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत
नगला बाईपास में शुक्रवार सुबह चारा लेने निकली बुजुर्ग महिला की नगला बाईपास के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पंतनगर के नगला बाईपास निवासी देवकी कार्की (62) पत्नी लाल सिंह कार्की शुक्रवार सुबह लगभग सवा सात बजे अपने घर से पशुओं के लिए चारा लेने निकाली थीं। इसी दौरान रूद्रपुर-लालकुआं मार्ग पर पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रूद्रपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के पंचनामे की कार्रवाई की है।