शांतिपुरी निवासी खुशाल सिंह धामी की सड़क हादसे मौत

शांतिपुरी नंबर एक निवासी खुशाल सिंह धमी 48 पुत्र खड़क सिंह बीते सोमवार देर रात्रि तीसरी मिल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय खुशाल सिंह धामी पुत्र खड़क सिंह की शांतिपुरी नंबर एक में घर पर ही किराने की दुकान है। रविवार रात्रि उनकी पत्नी हेमा धामी अपने पुत्र के साथ मायके गई हुई थी। बताया जा रहा है कि खुशाल सिंह रात में खाना खाने के लिए नगला बाईपास गये थे। वापस आते हुए शांतिपुरी गेट से आगे निकल गए और तीसरी मिल के पास खुशाल सिंह घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। उसकी स्कूटी भी पास में पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खुशाल सिंह को सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही खुशाल के परिजन मौके पर पहुंच गए। खुशाल सिंह की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने सड़क दुर्घटना की संभावना व्यक्त की है। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि शव सड़क पर पड़ा हुआ था। उसकी स्कूटी पास में ही पड़ी थी। फिलाहल मामले की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।