उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

शांतिपुरी में डोलना विसर्जन के साथ नंदाअष्टमी मेला संपन्न

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी क्षेत्र में कुमाऊंनी धार्मिक देव संस्कृति का प्रतीक तीन दिवशीय नंदाअष्टमी मेला रविवार को विशाल भण्डारा एवं डोला विसर्जन के साथ विधिवत संपन्न हो गया है। शांतिपुरी के ग्राम नंबर दो ढ़ांकानी, सत्संग आश्रम, शांतिपुरी नंबर चार चंद्रपुरी, नंबर पांच सुर्यनगर व शीशमभुजिया में बीते 20 सितम्बर बुधवार से की नंदाअष्टमी मेला लगातार 24 सितम्बर तक जारी रहा। मेले में जहां मेला कमेटियों ने मंदिरों की शानदार साज-सज्जा एवं रंगरोगन के साथ वहां पारंपरिक झोड़ा, चांचरी, भगनौल आदि गायन की प्रतिष्पर्धाएं आयोजित की तो वहीं माता के हजारों भक्तों ने अपने अपने प्रण एवं श्रद्धाभाव के साथ माता को चढ़ावे भेंट कर घर परिवार एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं की।

इस दौरान मेलार्थी महिलाओं एवं पुरूषों ने दर्शकों झोड़ा, चांचरी का लुप्त उठाया वहीं बच्चों ने मेले में लगी दुकानों से जमकर अपने-अपने पसंद की चीजें खरीदीं। रविवार को शांतिपुरी नंबर दो ढ़ांकानी में आयोजित नंदाअष्टमी मेले में प्रात:काल पुजारी पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, पंडित ललित मोहन जोशी व मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरपाल सिंह कोरंगा नेतृत्व में देव आहवान, देवी पूजन, हवन यज्ञ एवं बौर नृत्य तथा कन्या पूजन के साथ मां नंदा के डोले का ढोल दमाऊ, भूकर, झांजर एवं घंटे, घड़ियाल पौराणिक वाध्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ विसर्जन किया। इस दौरान लालसिंह टाकुली, हयात सिंह कोरंगा, पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, पूर्व प्रधान लक्षमी कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा, कल्याण सिंह मटियानी, रामसिंह कोरंगा, पोखर सिंह कोरंगा, महेश कोरंगा, नंदन सिंह कोरंगा, गोबिन्द कोरंगा, सरला कोरंगा, हरूली देवी, उदिमा देवी आदि मौजूद रहे।