उत्तराखण्ड

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपर्क अभियान चलाया

खबर शेयर करें -

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जिले में तीन नवंबर को होना है। जिसके लिए जिले के सभी राजकीय, निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने अपने स्तर से आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में इस परीक्षा का आयोजन वर्ष 2000 से हो रहा है, जबकि देश में 1994 से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले से लगभग 12000 विद्यार्थीयों ने इसमें भाग लिया था। जबकि इस वर्ष 20000 का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जिला व तहसील स्तर पर विद्यालयों में जाकर प्रबंधन से वार्ता कर ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं। परीक्षा का मूल उद्देश्य है कि विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय मूल्यों की पुर्नस्थापना कराना। ताकि आने वाले समय में मानवीय गरिमा का बोध, सकारात्मक दृष्टिकोण, प्रखर विचार, तनाव अवसाद से मुक्ति, दुव्र्यस्नो से छुटकारा, राष्ट्र गौरव का सम्मान, व्यक्तिगत निर्माण, सामूहिक श्रमदान, स्वच्छ विद्यालय, श्रेष्ठ छात्र व गौरवशाली विद्यालय का लाभ मिल सके। अशोक छाबड़ा, अनुज अग्रवाल, त्रिभुवन शर्मा, ओमवीर, चंद्रसेन गंगवार, सुशील शर्मा, सीपी शर्मा, डॉ. धीर सिंह, डॉ. संतलाल, भोला प्रसाद यादव, यशवंत सिंह, शशांक मांडलिक, खजान मठपाल व विकास सिंह सहित जिले के गायत्री परिवार कार्यकर्ता बढ-चढ़ कर इस अभियान को पूरा करने में जुटे हुए हैं।