उत्तराखण्ड

हैवान बना पति, तीन महा पहले पत्नी की हत्या कर, नाले में गाड़ा था शव किया बरामद

खबर शेयर करें -

बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी से गड्ढा खुदवाकर तीन माह बाद बृहस्पतिवार को बरामद किया मृतका का शव। आए दिन पत्नी सेे लड़ाई-झगड़े से तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव पंतनगर थाना क्षेत्र में प्रतापपुर के पास सड़क किनारे नाले में गाड़ दिया। बेटे की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसी से गडढा खोदवाकर मृतका का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया है। पुलिस शुक्रवार को पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने सहित मामले का खुलासा कर सकती है। किच्छा थाना क्षेत्रांर्गत प्रतापपुर कालोनी निवासी संतोष कुमार पेशे से मोटर मैकेनिक है। उसने अपनी पहली पत्नी संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। जो आज भी राज बना है। जिसके बाद वह लगभग आठ वर्ष पूर्व बिहार से केदल नामक महिला को ब्याहकर घर ले आया था। उसका पहली पत्नी से उदय और अभय नाम के दो बेटे हैं, जो उसी के साथ प्रतापपुर कालोनी में रहते हैं। उदय ने एक सप्ताह पूर्व किच्छा थाने में अपनी सौतेली मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बृहस्पतिवार की देर रात मृतका का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। उदय ने बताया कि तीन महीने पहले उसके पिता ने सौतेली मां केदल (27) की घर में हत्या कर शव रात 12 बजे पंतनगर थाना क्षेत्र में सिडकुल रोड पर प्रतापपुर के पास सड़क किनारे नाले में गाड़ दिया था। इसका कहीं भी जिक्र करने पर उसके पिता ने उन लोगों को भी जान से मार देने की धमकी दी थी। मृतका की शीतल नाम की छह साल की एक बेटी भी है। मृतका संतोष की दूसरी पत्नी थी, जिसकी मौत के बाद संतोष ने दो माह पूर्व उसकी नाबालिग बहन से (तीसरी) शादी कर ली थी। लोगों का कहना ही कि वह पूर्व में अपने भाई की भी हत्या कर चुका है। वहीं दूसरी पत्नी की हत्या के बाद उसने ससुराल सहित सभी जगह बताया था कि पत्नी कहीं भाग गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार संतोष सिरफिरा है और लोगों से भी मारपीट करता था, जिसके चलते उससे कोई बातचीत नहीं करता था। दो शादियों के बाद भी उसने अपनी पत्नी से मारपीट बंद नहीं की थी। वह आए दिन अपनी पत्नी को मारता-पीटता रहता था। उसने दूसरी पत्नी की हत्या के बाद नाबालिग साली से शादी कर ली। दो माह में ही उसने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। यहां तक कि उसने उसके हाथों के नाखून भी नोच लिए।


किच्छा कोतवाली को कुछ समय पूर्व एक महिला की गुमशुदगी की तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच पड़ताल करने के दौरान पंतनगर थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व गाड़ा गया शव पुलिस ने बरामद किया है। आगे उपलब्ध तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।
डाॅ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी- ऊधमसिंह नगर।