उत्तराखण्ड

शांतिपुरी जीआईसी में छात्र-छात्राओं को बताई अग्निवीर की खूबियां

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी आदर्श राजकीय इण्टर कालेज में भारत सरकार की ओर से पहुंचीं भारतीय वायु सेना की टीम ने सीनियर छात्र-छात्राओं को सेना व भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती एवं उसकी खूबियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गुरूवार को शांतिपुरी जीआईसी के हांल में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय वायु सेना के वारण्ट आफिसर रामकृष्ण गोखले ने उन्हें सेना में अग्निवीर की भूमिका, चार वर्षों के कार्यकाल में अग्निवीर को देय वेतनमान, वैलफेयर सुविधाएं, मेडिकल सुविधा एवं सेवा समाप्ति पर मिलने वाली एकमुस्त बोनस राशि, टेक्निकल प्रमाण पत्र तथा सेवा समाप्ति के बाद रेलवे, अर्धसैनिक बल एवं अन्य सरकारी नौकरियों में रोजगार हेतु मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

वारण्ट आफिसर गोखले ने कहा कि अग्निवीर की भर्ती युवक-युवतियों के लिए बेहत्तर रोजगार एवं मजबूत आत्मरक्षक नागरिक बनने का सुन्हेरा मौका है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भारतीय वायु सेना के बारे में सवाल पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों का स्वागत किया और मानक पूरे करने वाले इछुक छात्र-छात्राओं से अग्निवीर भर्ती हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम में पीटिए अध्यक्ष बीएस कोरंगा, वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅ० बीसी भट्ट, सीएस सारेंट सिद्धप्पा, कार्पोरिल योगेन्द्र पाल, रवि कुमार, अनिल कुमार, मंजुला कालरा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।