उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रवेश उत्सव आयोजित कर विद्यालय में आने वाले नये छात्र-छात्राओं को का जोरदार स्वागत किया गया। जीआईसी शांतिपुरी में प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद, ग्राम प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, पीटिए अध्यक्ष बीएस कोरंगा व विद्यालय स्टाफ ने संयुक्त रूप से विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अविभावकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें बांटी और उनसे विद्यालय अनुशासन में रह कर पूरी मेहनत एवं निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कमला नेहरू युवा पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अविभावकों को चैक बांटे और 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सचिव उत्तराखण्ड के आदेश 11 अक्टूबर 2023 के अनुपालन में आज दिनांक 2 मई को प्रात: 10 बजे से विद्यालय में कमान अधिकारी नई दिल्ली विंग कमाण्डर विशाल चोपड़ा द्वारा कैरियर काउसिलिंग के तहत भारतीय इयर फोर्स में भर्ती की विस्तृत जानकारी देंगे। जबकि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी में विद्यालय के संरक्षक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ नवीन प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी। डॉ० उपाध्याय ने बोर्ड परीक्षा 2024 में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रूपये ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अभिवाहक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ जोशी, एसएमसी के अध्यक्ष खिमानंद जोशी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक कर्मचारी तथा अभिभावक गण आदि उपस्थित थे।